Rajasthan No. 1 Job Update Portal

Search Rajasthan Job Rajasthan REET Raj. Patwar Rajasthan SI Rajastha Police SSC Job UPSC Job NDA Job CDS Job RRB Job

Rajasthan GNM Form 2025 जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यकम हेतु नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश के लिए दिनांक: 27/12/2024 (प्रातः 10 बजे) से दिनांकः 10/01/2025 (मध्यरात्रि) तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए :-

Rajasthan GNM Form 2025 योग्यता
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से अथवा इसके द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी) विषय ग्रुप के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देय होगी, यदि उपरोक्त विज्ञान वर्ग के योग्यता वाले अभ्यर्थी किसी वर्ग/ श्रेणी में उपलब्ध नहीं होंगे, तो शेष रिक्त रही सीटों हेतु अन्य विषय वर्ग से उत्तीर्ण उसी जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जा सकेगा। सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये प्रतिशत न्यूनतम अनिवार्य है (अंक तालिकाओं की सत्यापित प्रति, यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण हो, तो दोनो परीक्षाओं (मुख्य व पूरक) की, अंक तालिकाऐ ऑनलाईन आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड करें)
Rajasthan GNM Form 2025 Important Date’s
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि10 जनवरी 2025
Rajasthan GNM Form 2025 आयु (आयु गणना : 31 दिसम्बर 2024 )
दिनांक 31.12.2024 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष (पुरूषों हेतु) तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी। विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी किन्तु स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
Rajasthan GNM Form 2025 : पाठ्यक्रम की अवधि
3 वर्ष – जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित है।
Rajasthan GNM Form 2025 : आवेदन शुल्क
UR/OBC/EWS/MBC220₹विकल्प फॉर्म शुल्क500₹
SC/ST110₹
Payment modeऑनलाइन
Rajasthan GNM Form 2025 : विस्तृत कोर्स फीस
ParticularBoy’s UR/OBC CL/ Candidates (₹)SC/ST/MBC/EWS/ OBC NCL & Female Candidates (₹)
Tuition Fees70002800
Library Fees1000400
Sports Fees1000400
Student Welfare Development Fund1000400
5% Increase500200
Total Rs10,500₹42,00₹
Rajasthan GNM Form 2025 : चयन प्रक्रिया : सिलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाईन काउंसलिंग के पश्चात् योग्य पाये गये अभ्यर्थी को उनके विकल्पानुसार प्रशिक्षण केन्द्रो में रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार प्रशिक्षण केन्द्र का आवंटन किया जावेगा।
Rajasthan GNM Form 2025 :ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
1चालू जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर
2आधार कार्ड (अपडेट 10th की मार्कशीट के अनुसार)
310वीं की मार्कशीट
412वीं की मार्कशीट
5जाति प्रमाण पत्र (ST/SC/OBC/MBC/EWS)
6सिग्नेचर और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan GNM Form 2025 Important Link’s
Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
More UpdateDigital Rprakash